Surprise Me!

Uddhav Thackarey ने Eknath Shinde पर लिया बड़ा एक्शन, Shivsena के नेता के पद से हटाया |

2022-07-02 4 Dailymotion

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने बतौर सीएम कार्यभार संभाल लिया है. हालांकि, उनके सीएम बनने के बाद भी प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (1 जुलाई) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटा दिया है. पार्टी द्वारा जारी एक पत्र में ठाकरे ने कहा कि शिंदे “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहे हैं. हालांकि, इससे पहले एकनाथ शिंदे ने भी दावा किया है कि वही शिवसेना के नेता हैं क्योंकि ठाकरे खेमा अल्पसंख्यक की स्थिति में है.<br /><br />#Maharashtra #UddhavThackarey #Shivsena #BJP #EknathShinde #DevendraFadnavis #BalThackeray #HWNews <br />

Buy Now on CodeCanyon